रायपुर : सुपोषण के लिये बेहतर कार्ययोजना तैयार कर करें क्रियान्वयन : कलेक्टर
रायपुर, 16 मई (हि.स.)। कलेक्टर सभाकक्ष में आज गुरुवार को अंतरविभागीय समन्वयन के लिए बैठक की गई जिसमें सुपोषण के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने पर चर्चा की गई।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ज़िले में सुपोषण के लिये बेहतर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने पर ज़ोर दिया। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ विश्वदीप के साथ ही ज़िला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।