जगदलपुर : प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचेगा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ : मनीराम कश्यप

जगदलपुर : प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचेगा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ : मनीराम कश्यप
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचेगा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ : मनीराम कश्यप


जगदलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत कराने एवं शासन की योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही है। गुरुवार को ग्राम कोलचुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने ग्रामीणों को केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुये उनका लाभ लेने प्रेरित किया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी गयी जन उपयोगी योजनाओं को जनता तक सीधे पहुंचाने निकाली गयी है। गांव-गांव में ग्रामीण जन मोदी सरकार की योजनाओं से वंचित रह गये हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ देने कार्य किया जा रहा है। मनीराम ने कहा कि आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना आदि सहित अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीण उठायें, यह सभी योजनाओं जनता के लाभ के लिये ही बनी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में बताया गया, साथ ही आवेदन पत्र भी भरवाये गये। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ, जनपद उपाध्यक्ष मोहन मौर्य, तुलाराम, सदाशिव ठाकुर आदि सहित ग्राम क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story