कोरबा : मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को दिया जा रहा राजमिस्त्री का प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को दिया जा रहा राजमिस्त्री का प्रशिक्षण


कोरबा, 13 जनवरी (हि. स.)। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना,ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को राजमिस्त्री कार्य का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है,जिससे आवास निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति सुनिश्चित हो सके।

जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत बरपाली में यह प्रशिक्षण स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,आरसेटी कोरबा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व हितग्राहियों की काउंसलिंग कर उनकी अभिरुचि के अनुसार चयन किया गया।

17 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हुए इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 हितग्राहियों को परियोजना समन्वयक गौतम द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण को गुणवत्ता पूर्ण, टिकाऊ एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप करने संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story