धमतरी : आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरुपण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे : आयुक्त

धमतरी : आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरुपण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे : आयुक्त
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरुपण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे : आयुक्त


धमतरी, 15 मार्च (हि.स.)।आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन शुक्रवार को निगम आयुक्त विनय कुमार व उपायुक्त पीसी सार्वा ने सभागार में बैठक ली। इस दौरान अभियंता व राजस्व विभाग तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

आयुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 24, 48 एवं 72 घंटे के दौरान की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई को समयबद्ध रूप से करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही आवश्यक रिपोर्ट भेजा जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित वार्ड प्रभारी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरुपण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा नोडल अधिकारी समय पर डेली रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे। मालूम हो कि आदर्श आचार संहिता लगते ही निगम सहित अन्य विभागों के कई कार्यों में शिथिलता आ जाती है। आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व कई ठेकेदार विभागीय कार्य का भुगतान जल्द से जल्द करवाना चाहते हैं। शुक्रवार को निगम के कई विभागों में भीड़ देखने को मिली।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story