बालोद : नदी की सफाई करते मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 15 घायल, एक महिला गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
बालोद : नदी की सफाई करते मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 15 घायल, एक महिला गंभीर


बालोद, 11 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद में बुधवार सुबह मधुमक्खियों के हमले में 15 मजदूर घायल हो गए, इनमें एक घायल महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है। हमला उस वक्त हुआ जब मजदूर नदी सफाई का काम कर रहे थे। मधुमक्खियों के हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, काम में लगे मजदूर इधर-उधर भागकर जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम किसनपुरी में मजदूर रोजगार गारंटी योजना के तहत नदी सफाई का काम कर रहे थे। इस बीच अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने मजदूरों पर हमला बोल दिया। लोगों ने भागकर बचने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने 15 मजदूरों को डंक मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमडुला लाया गया है। इनमें एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story