जगदलपुर : बस्तर परिवहन संघ का चुनाव होगा 25 फरवरी को

जगदलपुर : बस्तर परिवहन संघ का चुनाव होगा 25 फरवरी को
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : बस्तर परिवहन संघ का चुनाव होगा 25 फरवरी को


जगदलपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। बस्तर परिवहन संघ के गीदम नाका के करीब स्थित जिला कार्यालय में रविवार को आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने साल भर का लेखा-जोखा पेश किया। सदस्यों की समस्या सुनी और इसे दूर करने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए। इस दौरान सदस्यों के बीच बीपीएस का चुनाव 25 फरवरी करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति स्वीकार कर लिया गया।

बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष प्रदीप पाठक ने कहा कि उनका कार्यकाल अच्छा रहा सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला। सदस्यों के जनादेश के अनुसार काम किया गया अब बारी है इसे आगे बढ़ाने की। जिसे देखते हुए चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई। आम सभा में सर्वसम्मति से इसका फैसला लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story