जगदलपुर : 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' के तीन पोस्टर रिलीज
जगदलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' देशभर में एक साथ 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में इस फिल्म के निर्माता ने आज शुक्रवार को 03 पोस्टर रिलीज कर दिए हैं। पोस्टर में लिखे तारीख के अनुसार यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। वर्ष 2023 में आई द केरल स्टोरी के सफलता के बाद अब 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की सफलता की उम्मीद निर्माता को है। 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' फिल्म में बस्तर के नक्सलवाद और फोर्स के बीच की लड़ाई दिखाई जाएगी। साथ ही इन दोनों की लड़ाई में गांव वालों की परेशानी समेत अन्य विषय देखने को मिल सकते हैं।
द केरल स्टोरी की अभिनेत्री अदा शर्मा एक बार फिर से इस फिल्म के मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' के पहले पोस्टर में कई लोगों को सडक़ पर फांसी पर लटकाया दिखाया गया है। वहीं, दूसरे पोस्टर में कमांडो बनीं अदा शर्मा हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रही हैं। जबकि तीसरा पोस्टर हमें 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' के खलनायक को दिखाया गया है। वहीं इन पोस्टर्स के साथ ही इस फिल्म के रिलीज करने का दिनांक का उल्लेख किया गया है। पोस्टर में लिखे तारीख के अनुसार यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म की अभिनेत्री अदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म के तीनों पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, फिल्म द केरल स्टोरी के साहसी कहानीकारों में से एक 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' जल्द रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।