बस्तर पुलिस ने हाॅटल संचालको की बैठक लेकर दिए निर्देश
जगदलपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली,थाना बोधघाट,थाना परपा स्टाफ एवं शहर के समस्त हाॅटल/लाॅज के संचालक एवं मालिकों की आज पुलिस अधिकारियों ने बैठक ली। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में शहर में बढते अपराधों एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में त्रिवेणी परिसर में आयोजित बैठक में उन्हें निर्देश दिए गए ।
इस बैठक का मुख्य बिन्दु सुरक्षा को ध्यान रखते हुये हाॅटल लाॅज में सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने एवं हाॅटल-लाॅज में बाल श्रमिक को काम नहीं कराये जाने तथा लाॅज में आने जाने व ठहरने वाले विदेशी नागरिको के बारे में पूर्ण जानकारी लेकर समय पर उपलब्ध कराये जाने कहा गया ।उन्हें आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दिये जाने एवं नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा नृत्य के आयोजन पर एसडीएम से अनुमति लेने, समस्त जानकारी आनलाईन गुगल शीट के माध्यम से तैयार कराये जाने के विषय पर चर्चा किया गया, साथ ही साथ सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।