जगदलपुर : लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर पुलिस अलर्ट, अपराधों की समीक्षा

जगदलपुर : लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर पुलिस अलर्ट, अपराधों की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर पुलिस अलर्ट, अपराधों की समीक्षा


सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारियों की ली गई बैठक

जगदलपुर, 16 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बस्तर जिले में आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के उदेश्य से जिले के असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्रवाई किये जाने हेतु आज शनिवार को बैठक आयोजित की गयी थी। पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा द्वारा जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को हिस्ट्रीस्टिर एवं निगरानी बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

बैठक में मादक द्रव्य एवं मन: प्रभावी पदार्थो के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु दिये निर्देश पर नशामुक्ति अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों से जनता को जागरूक करना है। भविष्य में किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर नशे करते हुए पाये जाने पर कोटपा अधिनियम के तहत् चालानी कार्रवाई की जाएगी। अभियान की सफल कार्यवाही हेतु समाज कल्याण विभाग, फूड एण्ड ड्रग विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण समिति एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किया जा रहा है। उक्त बैठक में बस्तर जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story