बस्तर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान, सबसे कम कोंटा में 15 प्रतिशत मतदान
रायपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक के मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार बस्तर लोकसभा में अब तक 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा बस्तर और चित्रकोट विधानसभा में 35 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम कोंटा में 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्तर के आईजी, पी सुंदरराज ने कहा कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। सभी लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। चुनाव को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
जारी आंकड़ों के अनुसार बस्तर विधानसभा में 35.78 प्रतिशत, बीजापुर में 17.11 प्रतिशत, चित्रकूट 35.81 प्रतिशत, दंतेवाडा में 27.05 प्रतिशत, जगदलपुर में 29.40 प्रतिशत, कोंडागांव में 35.51 प्रतिशत, कोंटा में 15.42 प्रतिशत, नारायणपुर में 27.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बस्तर से 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) से , महेशराम कश्यप (भाजपा) से, नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी), कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी), फूलसिंग कचलाम (सीपीआई), शिवराम नाग (सर्व आदि दल), सुंदर बघेल (निर्दलीय), टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी), जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी) तथा प्रकाश कुमार गोटा -स्वंतत्र दल से शामिल हैं। कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने कोण्डागांव नगर के सरगीपाल पारा स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। लता उसेंडी ने सरगीपाल पारा के मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थी।
इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की बीच होगी। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज ने जीती थी।जगदलपुर में 86 वर्षीया विमला रानी शर्मा निवासी वृंदावन ने मतदान किया। उनके पुत्र अभिलाष व पोती सुरेखा उन्हें मतदान केंद्र लेकर आए। विमला देवी ने बताया कि उन्होंने वयस्क होने के बाद हमेशा मतदान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।