बस्तर आईजी ने नवीन कैम्प मसपुर व इरकभट्टी का किया निरीक्षण, जवानों का बढ़ाया हौसला
नारायणपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत समय-समय पर जिले संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर थाना एवं कैम्प के सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण के क्रम में आज शुक्रवार को बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने नवीन कैंप मसपुर व इरकभट्ठी का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज केएल. ध्रुव, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, नवल सिंह सेनानी 135वीं वाहिनी बीएसएफ, रोबिनसन गुड़िया अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं संदीप पटेल अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर उपस्थित रहे।
जिले के संवेदनशील अन्दरूनी क्षेत्र में स्थापित नवीन कैम्प मसपुर व इरकभट्टी का आकस्मिक भ्रमण कर कैम्प की सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं डीआरजी, बस्तर फॉइटर व बीएसएफ के जवानों से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया गया। साथ ही क्षेत्र के निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेकर निर्माण कार्य में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु थाना/कैम्प प्रभारियों को निर्देशित किया गया। थाना सोनपुर पहुंचकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के सम्पन्न कराये जाने एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु मार्गदर्शन दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।