बस्तर संभाग में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
जगदलपुर, 12 मई (हि.स.)। बस्तर संभाग में आज रविवार सुबह से ही बदली छाई हुई थी, दोपहर दो बजे के बाद जोरदार बारिश हुई है।बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया।
बारिश के कारण इन दिनों बस्तर संभाग में तेंदुपत्ता संग्रहण एवं परिवहन में लगे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के प्राय: सभी इलाकों में बारिश होने कि सूचना मिली है। विदित हो कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शनिवार देर शाम को भी बारिश हुई थी, जिसके बाद आज दोपहर से दिनभर रूक-रूककर बारिश का क्रम जारी रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
--------------
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।