बस्तर संभाग के मुख्यालय में हाे रही है मूसलाधार बारिश
जगदलपुर, 6 अगस्त (हि.स.) बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आज मंगलवार सुबह 11 बजे से मूसलाधार बारिश हाे रही है। माैसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार से मौसम के मिजाज बदलने एवं एक बार फिर मानसून की गतिविधियां सक्रिय होने की संभावना जताई थी, इसका असर दिखने लगा है।
कोंडागांव में।बीती रात से मूसलाधार पानी गिर रहा है।ये बारिश रुक-रुककर हो रही है।पानी से पूरा इलाका तरबतर हो गया है।इसकी वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।शबरी और गोदावरी नदी में उफान के चलते लोगों को आगाह किया जा रहा है। भारी बारिश के चलते बीते दिनों छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई थी।छत्तीसगढ़ और तेलंगाना को जोड़ने वाली सड़कें भी बारिश के चलते बंद करनी पड़ी।फिलहाल दोनों पड़ोसी राज्यों से फिर से संपर्क बहाल हो चुका है।
मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ दिनों तक ऐसे ही रहने की संभावना है। दो दिनों तक बारिश थमने के बाद फिर मानसून की सक्रियता बढ़ गई है, अब पूरे अगस्त बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। बस्तर संभाग में सोमवार को मानसून सामान्य रहा, रविवार और सोमवार को बारिश थम सी गई थी। हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है।मंगलवार सुबह से फिर से बारिश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।