चित्रकोट महोत्सव: मुख्यमंत्री के हाथों हुआ 208 करोड़ के विकास कार्याेें का लोकार्पण-शिलान्यास
बस्तर/रायपुर, 5 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार को बस्तर जिले के चित्रकोट महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने महोत्सव में बस्तर संभाग के सभी जिलों को 208 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक राशि के 643 विकास कार्याें की लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन कार्यों में 104 करोड़ 20 लाख 61 हजार की लागत से 177 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 11 लाख 65 हजार रुपये की लागत से 466 विकास कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण देव, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।