बस्तर कलेक्टर ने फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाने की सूचना दी
जगदलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम की फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर किसी अज्ञात के द्वारा उनके पहचान के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है। जिसकी जानकारी बस्तर कलेक्टर ने स्वयं अपने फेसबुक पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे नाम पर अवांछित व्यक्ति के द्वारा फर्जी प्रोफाइल बनाई गई है और नकली मित्र अनुरोध भेजे जा रहे हैं। कृपया स्वीकार न करें और यदि कोई दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां देखी जाती हैं, तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।