बीजापुर जिले में खेत में बेरेल ग्रेनेड लांचर फटने से दो बच्चों की मौत
बीजापुर/रायपुर, 13 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी पार बोड़गा गांव के खेत में बेरेल ग्रेनेड लांचर फटने से आज सोमवार को दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, इसकी तस्दीक की जा रही है। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा किबोड़गा गांव के खेत में बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान खेत में पड़ा था जिंदा बेरेल ग्रेनेड लांचर फट गया, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को खाट पर लेकर भैरमगढ़ के लिए निकले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।