कोरबा : बैंक मैनेजर ने युवती से की छेड़छाड़, मैनेजर सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

कोरबा : बैंक मैनेजर ने युवती से की छेड़छाड़, मैनेजर सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : बैंक मैनेजर ने युवती से की छेड़छाड़, मैनेजर सहित तीन आरोपित गिरफ्तार


























कोरबा, 25 मई (हि. स.)। कोरबा के एचडीएफसी बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारी के ऊपर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों को आज शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबकि, निहारिका स्थित एचडीएफसी बैंक में एक युवती काम करती थी। युवती का आरोप है कि बैंक में काम करने वाले बैंक मैनेजर शनि सिंह, उमाकांत शर्मा, अमन विश्वकर्मा छेड़छाड़ करते हैं। इतना ही नहीं उसके ऊपर गलत आरोप भी लगाया जाता है। युवती काफी समय से इस बैंक में काम कर रही थी।

वहीं इस तरह से प्रताड़ित होने के बाद उसने एचडीएफसी बैंक में जॉब छोड़ दिया और दूसरे बैंक में जॉब करने लगी। युवती ने बताया कि वहां पर भी उनके द्वारा वहां के कर्मचारियों को युवती के बारे में गलत आरोप लगाया गया। इतना ही नहीं किसी युवक के साथ युवती का फोटो भी वायरल किया गया। जब सारी हदें पार हो गई तब युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस चौकी में की।

इस मामले में पुलिस में तीन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story