पर्यटकों की मांग पर सुरक्षा निर्देशों के साथ तीरथगढ़ जलप्रपात से प्रतिबंध हटा

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटकों की मांग पर सुरक्षा निर्देशों के साथ तीरथगढ़ जलप्रपात से प्रतिबंध हटा


जगदलपुर, 1 अगस्त (हि.स.)।. कांगेर घाटी में स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। तेज बारिश में होने वाले खतरों और सैलानियों की सुरक्षा कारणों के चलते इसे एक जुलाई से बंद कर दिया गया था। कांगेर घाटी प्रबंधन ने बारिश का पानी कम होने के बाद स्थानीय व्यवसायियों और पर्यटकों की मांग पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध हटा लिया है। कांगेर घाटी प्रबंधन ने आज गुरुवार से पुन: तीरथगढ़ जलप्रपात को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। वर्तमान में पर्यटक जलप्रपात के पहले पड़ाव तक जा सकते हैं। वर्तमान में जलप्रपात के नजदीक, शिव मंदिर और उससे नीचे के क्षेत्र में जाना और वहां नहाना प्रतिबंधित है। जलप्रपात के नीचे जाने के रास्तों को प्रबंधन ने फिलहाल लाल रिबन से बेरिकेट लगाकर बंद रखा है। इसके साथ ही पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर चूड़ामणि सिंह ने कहा कि तीरथगढ़ जलप्रपात में बढ़े जलस्तर को देखते हुए जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैलानियों के प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। अब बारिश रुकने और जलस्तर कम होने के बाद सुरक्षा प्रबंध के साथ जलप्रपात को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। अब पर्यटक पार्क प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर जलप्रपात देख सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story