बलरामपुर : कन्हर वैली पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का नवोदय विद्यालय के लिए चयन

WhatsApp Channel Join Now

बलरामपुर, 9 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित पांचवी तथा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में कन्हर वैली पब्लिक स्कूल रामानुजगंज के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन ने आज शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, कक्षा आठवीं का औसत परीक्षाफल ८८.४ तथा कक्षा पांचवी का ८४ प्रतिशत रहा है, इसके साथ ही तीन छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में भी हुआ है।

कक्षा पांचवी में समृद्धि गुप्ता ९६ प्रतिशत, नीतिश शर्मा ९४ प्रतिशत, संध्या दिनकर ९४ प्रतिशत वही कक्षा आठवीं में अनुष्का गुप्ता ९४ प्रतिशत आराध्या यादव ९४ प्रतिशत, पलक गुप्ता ९३ प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। यह परिणाम विद्यालय में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता तथा परिश्रम के उच्च मापदंडों को दर्शाता है।

प्रबंधन ने इस सफलता का सारा श्रेय छात्रों, पालकों व शिक्षकों के अथक परिश्रम को देते हुए यह भी बताया कि यह परिणाम सिर्फ एक दिन का प्रयास नहीं अपितु शिक्षकों और छात्रों की सालों की मेहनत का नतीजा है। कन्हर वैली पब्लिक स्कूल रामानुजगंज आगे भी पूरी लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सतत प्रयासरत रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story