ठंड की गिरफ्त में आने लगा बलरामपुर जिला, तापमान में आई गिरावट

WhatsApp Channel Join Now
ठंड की गिरफ्त में आने लगा बलरामपुर जिला, तापमान में आई गिरावट


ठंड की गिरफ्त में आने लगा बलरामपुर जिला, तापमान में आई गिरावट


बलरामपुर, 3 नवम्बर (हि.स.)। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर के खत्म होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब सुबह और रात के समय ठंड का एहसास बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

बीते कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से लगातार बारिश और बादलों की मौजूदगी के कारण वातावरण में नमी बनी हुई थी, लेकिन जैसे ही आसमान साफ हुआ, ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी। सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवा लोगों को गर्म कपड़ों की याद दिला रही है। वहीं, किसानों का कहना है कि ठंड की शुरुआत से रबी फसलों की बुवाई के लिए यह मौसम अनुकूल है।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। शाम होते ही सड़कों पर रौनक कम दिखाई देने लगी है, जबकि सुबह-सुबह चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को सर्दियों की आहट साफ महसूस होने लगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

Share this story