बलरामपुर :  750 बोरी अवैध धान से लदा ट्रक जब्त

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर :  750 बोरी अवैध धान से लदा ट्रक जब्त


बलरामपुर :  750 बोरी अवैध धान से लदा ट्रक जब्त


बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। बलरामपुर जिले में अवैध धान परिवहन पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने मध्यरात्रि सर्च अभियान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 25 किलोमीटर तक चले पीछा अभियान के बाद अवैध धान से लदे ट्रक को पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई से अवैध परिवहन और बिचौलियों के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शासन के निर्देशानुसार कोचियों और बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई की नीति के तहत लगातार निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में अनुविभाग वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत बीती मध्यरात्रि प्रशासन ने अवैध धान परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। गिरवानी मार्ग के रास्ते उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर एक ट्रक में अवैध रूप से धान ले जाए जाने की सूचना पर बैरियर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। चालक ने वाहन रोकने के बजाय ट्रक को तेज गति से भगाते हुए मौके से फरार हाे गया।

घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नीर निधि नंदेहा के निर्देशन में तहसीलदार वाड्रफनगर, तहसीलदार रघुनाथनगर, नायब तहसीलदार एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित कर रात में ही सघन सर्च अभियान शुरू किया गया।

लगभग 25 किलोमीटर क्षेत्र में चले इस अभियान के दौरान संभावित मार्गों, गांवों और सीमावर्ती इलाकों की गहन तलाशी ली गई। लगातार प्रयासों के बाद प्रशासनिक एवं पुलिस टीम ने पेंडारी क्षेत्र में अवैध धान से भरे ट्रक को पकड़ लिया। जांच में ट्रक में करीब 750 बोरी धान लोड पाया गया, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। पकड़े गए ट्रक को आगे की कार्रवाई के लिए वाड्रफनगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में धान उपार्जन व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने तथा किसानों के हितों की रक्षा के लिए अवैध परिवहन और भंडारण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियरों पर सतर्कता बढ़ाई गई है और नियमित जांच की जा रही है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नंदेहा ने आज मंगलवार काे बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की संयुक्त कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अवैध धान परिवहन या भंडारण की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

Share this story