बलौदाबाजार हिंसा : भाजपा सरकार निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही - भूपेश बघेल
रायपुर, 18 जून (हि.स.)। कांग्रेस ने बलौदाबाजार हिंसा को लेकर प्रदेश भर में मोर्चा खोल दिया है। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के आला नेता शामिल हैं।
प्रदर्शनकारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेसी धरने पर बैठे हैं। वहीं सक्ती में प्रदर्शन के प्रभारी रश्मि सिंह, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू समेत कांग्रेस कार्यकर्ता सक्ती नगर पालिका के पास धरना दे रहे हैं। वहां पर वे निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस ने आंदोलन के लिए जा रहे कांग्रेस नेता पूर्व विधायक सांसद प्रत्याशी विकास उपाध्याय की गाड़ी को पलारी में रोका। पुलिस उन्हें वहां से आगे जाने नहीं दे रही है।
रायपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पुलिस ने जिन तीन मजदूरों को पकड़ा है वे बीजेपी से जुड़े ठेकेदार के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से पुलिस घर-घर में घुसकर लोगों को मार रही है। बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार झूठे आरोप लगा रही है। कांग्रेस के किसी नेता ने कोई भाषण नहीं दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बलौदाबाजार घटना में कलेक्टर और एसपी शामिल रहे। भाजपा की सरकार निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। भूपेश ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि जो सही में दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
उल्लेखनीय है कि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बलौदाबाजार में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की है। रायपुर जा रहे नेताओं को रोका जा रहा है। वहीं, जिला कांग्रेस कार्यालय में भी भारी बल तैनात किया गया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को भी बलौदाबाजार के रास्ते पर पुलिस ने रोक लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।