बलौदाबाजार : वीरभूमि सोनाखान में मनाया गया बलिदान दिवस

बलौदाबाजार : वीरभूमि सोनाखान में मनाया गया बलिदान दिवस
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : वीरभूमि सोनाखान में मनाया गया बलिदान दिवस


- बलिदानी वीर नारायण सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

- वंशजों को किया गया सम्मानित

- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय मेले का हुआ समापन

बलौदाबाजार, 10 दिसंबर (हि.स.)। वीरभूमि सोनाखान में रविवार को बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम बलिदानी वीर नारायण सिंह को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा आदिवासी समाज प्रमुखों द्वारा शहीद स्मारक स्थित पुष्पांजलि मठ में पुष्प अर्पित कर तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई।

बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य मंच पर वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र सिंह दीवान, कुंजल सिंह दीवान, सुभान सिंह दीवान, नरेन्द्र सिंह दीवान, राम सिंह दीवान , गजानंद सिंह दीवान, जीरा बाई एवं श्रीमती बाल कुंवर को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। बलिदान दिवस के अवसर पर सोनाखान में 8 से 10 दिसम्बर तक आयोजित मेले का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम बलिदानी वीर नारायण सिंह ने स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। गरीबों के लिए किये गए काम से उन्हें गरीबो का मसीहा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि समाज मे वैमनस्यता बढ़ने से एक दूसरे से दूरी बढ़ रही है जो ठीक नही है। समाज एकजुट होता है तभी आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सोनाखान की पवित्र भूमि को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलिदानी वीर नारायण सिंह के प्रपौत्र राजेन्द्र सिंह दीवान ने शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष कसडोल यशवर्धन वर्मा जनपद अध्यक्ष कसडोल ऋषि नायक, सरपंच सोनाखान फलित विनय साहू,सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बीपीएस नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story