बलौदाबाजार : जिले से 27 युवाओं का अग्निवीर में चयन

बलौदाबाजार : जिले से 27 युवाओं का अग्निवीर में चयन
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : जिले से 27 युवाओं का अग्निवीर में चयन


बलौदाबाजार, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय थल सेना (अग्निवीर) में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले 870 युवाओं का चयन किया गया है। इनमें बलौदाबाजार भाटापारा जिले से 27 अग्निवीर युवा शामिल हैं। सभी चयनित अग्निवीर युवाओं का सम्मान समारोह 14 मार्च गुरुवार को सुबह 9 बजे राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया गया है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे।

कलेक्टर के एल चौहान ने बधाई एवं शुभकामनाओ के साथ युवाओं के वाहन को आज मंगलवार को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रायपुर के लिए रवाना किया। उक्त सम्मान समारोह में शामिल होने वाले चयनित युवाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई है। उक्त मौके पर डिप्टी कलेक्टर आरआर दुबे, जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story