बलौदाबाजार : जिले के नये कलेक्टर दीपक सोनी ने संभाला पदभार

बलौदाबाजार : जिले के नये कलेक्टर दीपक सोनी ने संभाला पदभार
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : जिले के नये कलेक्टर दीपक सोनी ने संभाला पदभार


बलौदाबाजार, 12 जून (हि.स.)। जिले के नये कलेक्टर दीपक सोनी ने आज बुधवार को पदभार संभाल लिया है। उन्होंने शाम 3 बजे सँयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में में अपना चार्ज लिया। वह जिले में 11 वे कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए।

इसके पूर्व वह सूरजपूर, दंतेवाड़ा एवं कोंडागांव के कलेक्टर रह चुके है। इसके साथ ही रायपुर जिला पंचायत सीईओ का कामकाज भी सभांल चुके है। वह वर्तमान में रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त,मनरेगा के रूप में कामकाज संभाल चुके है।

श्री सोनी 2011 बैच के आईएएस हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर दिप्ती गोते सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे,डिप्टी कलेक्टर बी आर ध्रुव,कोषालय अधिकारी श्री घिदौडे,सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/ केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story