(अपडेट ) बलौदाबाजार : कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे चारों हाथी सुरक्षित निकाले गए

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट ) बलौदाबाजार : कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे चारों हाथी सुरक्षित निकाले गए


बलौदाबाजार / रायपुर 4 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा के हरदी गांव में बीती देर रात चार हाथियों का दल एक कुएं में गिर गए थे, जिसे स्थानीय ग्रामीणाें एवं वन विभाग की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

रेंजर गोपाल वर्मा ने बताया कि आज मंगलवार सुबह खेतों की ओर जा रहे किसानों ने जब हाथियों की तेज चिंघाड़ सुनी, तो वे मौके पर पहुंचे और देखा कि चार हाथी कुएं में फंसे हुए हैं। इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। विभाग की टीम जेसीबी मशीन और स्थानीय साधनों के साथ मौके पर पहुंची और कुएं के किनारे मिट्टी काटकर रास्ता बनाते हुए हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेंजर गोपाल वर्मा ने बताया कि अभियान चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि कुआं गहरा और फिसलनभरा था।

रेंजर वर्मा ने बताया कि बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र में इस समय करीब 28 हाथियों का दल सक्रिय है। इसी दल में शामिल ये चार हाथी भी पिछले कुछ दिनों से हरदी गांव के आसपास विचरण कर रहे थे।

उल्लेखनीय है की अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में बारनवापारा क्षेत्र के हरदी गांव में दीपावली पर्व के दिन जंगल से भटके एक हाथी ने तबाही मचा दी थी । इस हमले में 67 वर्षीय कनकु राम की मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में मातम और भय का माहौल बना दिया था । फिलहाल वन लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है और ग्रामीणों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी साझा की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story