बलौदा बाजार हिंसा -भाजपा ने कांग्रेस को राजनीति नहीं करने की दी नसीहत
जगदलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। बलौदा बाजार में हुए हिंसा के मामले में कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर में सियासी घमासान मचा हुआ है।बस्तर से कांग्रेसी विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने षड्यंत्र रचकर देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले के मुख्य आरोपितों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके विरोध में कांग्रेस ने आज शनिवार को बस्तर सहित प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को इस मामले में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।
बस्तर विधानसभा के विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में भाजपा के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी करवाई है और उन्हें जेल भेजा है। इस घटना से देवेंद्र यादव का कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से भाजपा का षड्यंत्र है। कांग्रेस विधायक दल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसकी निंदा करती है।
बिल्हा विधानसभा के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लखेश्वर बघेल के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब कानून का राज है। कानून अपना काम करेगा, घटनास्थल पर वीडियो कैमरा व अन्य साक्ष्य पुलिस के पास उपलब्ध है, उसी के आधार पर पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस देकर बुलाया था, लेकिन विधायक देवेंद्र यादव पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए।जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। कांग्रेस को इस मामले में राजनीति नही करना चाहिए, बल्कि कानून का पालन करना चाहिए। बलौदाबाजार की घटना जिसमें कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय को जलाया गया है, इसमें कांग्रेस के लोगों ने ही इतने बड़े दुस्साहस का काम किया है। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो कानून के दायरे में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।