बलौदाबाजार : मिलावट पर सख्त कार्रवाई जारी, एक माह के भीतर ही निर्णय
- खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा ली गई पूर्व 6 सैंपल फेल, दुकानदारों को लगाया गया है एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना
बलौदाबाजार, 17 अगस्त (हि.स.)। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा किए गए जांच एवं सैंपल उपरांत न्याय निर्णयन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत एक माह के भीतर ही 6 प्रकरण पर निर्णय आया है, जिसके तहत विभिन्न विभिन्न प्रकरण पर 6 दुकानदारों को कुल एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं।
कमलेश किराना बलौदाबाजार को अवमानक मिर्च पाउडर हेतु 15 हजार रूपये, राजेश दाल भंडार पलारी को अवमानक दाल पर 25 हजार रुपये, संजय राव रेस्टोरेंट भाटापारा को मंचूरियन ग्रेवी अवमानक हेतु 20 हजार रुपये, मिथ्या छाप आटा हेतु विक्रेता कमल किराना पलारी को 20 हजार रुपये एवं निर्माता जगदंबा राइस मिल को 50 हजार रुपये, अवमानक बर्फी के लिए कृष्णा कृष्णा जोधपुर स्वीट्स बलौदाबाजार को 15 हजार रुपये, अवमानक चिकन बिरयानी के लिए केजीएन बिरयानी 15 हजार रुपये अर्थदंड अधिरोपित किया गया। उक्त जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा के द्वारा आज शनिवार को दी गई है एवं मिलावट के खिलाफ शीघ्र ही अन्य नवीन प्रकरण न्यायालय में दर्ज करने की जानकारी दी गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।