बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में दो दिवसीय देव मेला का हुआ समापन

बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में दो दिवसीय देव मेला का हुआ समापन
WhatsApp Channel Join Now


बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में दो दिवसीय देव मेला का हुआ समापन


रायपुर/बालोद, 28 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में दो दिवसीय देव मेला का समापन बीती देर रात संपन्न हुआ। मेले का आयोजन रविवार शाम शुरू हुआ जो रात भर चलता रहा और दूसरे दिन सोमवार को देर रात समाप्त हुआ। इस आयोजन को स्थानीय बोली में देव जातरा कहा जाता है।

इस मेले का आयोजन छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल सहित जिले के विभिन्न गांव के देवी-देवताओं को एक स्थान पर इकट्ठा कर लोगों को देवी-देवताओं का दर्शन करना मुख्य उद्देश्य था। इस कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक देवी देवताओं ने शिरकत की। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। बलरामपुर जिले में रामानुजगंज शहर में सोमवार को देव दीपावली के मौके पर राम मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया। कन्हर नदी घाट पर मां गंगा की आरती और भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। इस दौरान हजारों दीपों की रोशनी से कन्हर नदी घाट भी रौशन हो उठा।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story