उत्साह से मनाया गया बैशाखी पर्व, गुरूद्वारे में हुआ शबद कीर्तन

उत्साह से मनाया गया बैशाखी पर्व, गुरूद्वारे में हुआ शबद कीर्तन
WhatsApp Channel Join Now
उत्साह से मनाया गया बैशाखी पर्व, गुरूद्वारे में हुआ शबद कीर्तन


धमतरी, 13 अप्रैल् (हि.स.)। सिख समाज का प्रमुख पर्व बैशाखी 13 अप्रैल को धूमधाम से मनाया गया। गुरूद्वारा में सुबह से ही अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोपहर को लंगर रखा गया। खालसा पंथ स्थापना दिवस बैशाखी का सिखों के साथ गहरा संबंध है। पंजाब में बैशाखी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस माह में रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है। सन 1699 में सिखों के 10 वें गुरू गुरूगोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी तब से बैशाखी पर्व मनाया जाता है। इस त्योहार को पंजाबी नववर्ष के शुरूआत का प्रतीक माना जाता है। धमतरी में भी इस अवसर पर शुकवार से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीवन सिंह जीवा ने बताया कि सुबह गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा भवन में अखंड पाठ साहेब हुआ। इसके बाद शबद कीर्तन में समाज के लोग शामिल हुए। 10.30 से 12 बजे तक कीर्तन जत्था गुरूदीप सिंघ व मनप्रीत कौर खालसा द्वारा किया गया। दीवान की समाप्ति के बाद लंगर रखा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story