धमतरी : गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा आयुष्मान कार्ड

धमतरी : गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा आयुष्मान कार्ड
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा आयुष्मान कार्ड


धमतरी, 6 जनवरी (हि.स.)। शासन द्वारा देश के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना से गरीब वर्ग के लोगों को अब स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार की चिंता नहीं रही है। इस योजना का लाभ देश के करोड़ो लोग ले रहे हैं और स्वस्थ्य हो रहे हैं। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इन्हीं लाभांवितों में से एक धमतरी जिले के गौरव ग्राम कंडेल की रहने वाली संतोषी बताती है, कि उनकी सास देवकुंवर साहू को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सुनकर वे काफी घबरा गईं थीं, कि इतनी बड़ी बीमारी का उपचार वे कैसे कराएंगी। मेहनत-मजदूरी कर घर-परिवार का पालन पोषण करने वाली संतोषी को फिर आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क ईलाज की याद आई। तुरंत उन्होंने अपनी सास का इलाज कराना शुरू कर दिया और आयुष्मान कार्ड से ईलाज कराने के बाद वे स्वस्थ हो गईं। आयुष्मान कार्ड की वजह से उनकी सास देवकुंवर साहू ने अपनी जिंदगी की जंग जीत गईं हैं। जिले के विभिन्न विकासखंडों में प्रतिदिन संकल्प शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में जहां जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं योजनाओं से लाभांवित हितग्राही भी अपनी कहानी सुनाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र बीपीएल परिवारों को पांच लाख रुपये तक एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा केंद्र सरकार मुहैया कराती है। परिवार को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड को दिखाकर सूचीबद्ध अस्पतालों में निश्शुल्क उपचार कराया जा सकता है। शासन की योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी जिला अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story