छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आयुष मेडिकल अफसर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आयुष मेडिकल अफसर गिरफ्तार


धमतरी, 9 अगस्त (हि.स.)। स्कूल

में सेहत की जांच के दौरान छात्राओं से छेड़खानी करने वाले चिरायु टीम के

आयुष मेडिकल अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित डाक्टर के

खिलाफ पुलिस जुर्म दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

सिटी कोतवाली

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आठ अगस्त की रात स्वामी आत्मानंद स्कूल

हटकेशर की छात्राएं व स्कूल प्रबंधन सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। यहां चिरायु

टीम के आयुष मेडिकल आफिसर डा कुलदीप आनंद 39 वर्ष निवासी बिलासपुर के

खिलाफ छात्राओं ने सेहत जांच के दौरान स्कूल में छेड़खानी करने का आरोप

लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित डाक्टर के खिलाफ

जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया

कि, डाक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। डाक्टर के खिलाफ आरोप

है कि सात अगस्त को स्वास्थ्य विभाग में संचालित चिरायु टीम के डाक्टर व

स्टाफ उनके स्कूल में विद्यार्थियों की सेहत जांच करने पहुंचे। शिक्षिका की

मौजूदगी में टीम के डाक्टर व स्टाफ ने नवमीं की छात्राओं की सेहत जांचने

के बाद 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की सेहत जांचना शुरू की। इस दौरान

वहां पर स्कूल की शिक्षिका भी उपस्थित थी। उन्होंने देखा कि आयुष मेडिकल अफसर डा कुलदीप आनंद छात्राओं से गलत व्यवहार करते हुए छेड़खानी कर रहा

था। डाक्टर के हरकत को देखकर शिक्षिका ने तत्काल सेहत जांच का विरोध कर बंद

करा दिया। इस दौरान डाक्टर ने वहां मौजूद शिक्षिक-शिक्षिकाओं से

दुर्व्यवहार भी करने लगा और पद का धौंस दिखाने लगा। दूसरी ओर इस मामले में

सीएमएचओ डा यूएल कौशिक का कहना है कि चिरायु टीम के आयुष मेडिकल अफसर डा

कुलदीप आनंद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। उन्हें बर्खास्त

करने की प्रक्र‍िया जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story