कांकेर : तख्ती के साथ फोटो खींचकर परिजनों को भेज किया जा रहा है जागरूक

कांकेर : तख्ती के साथ फोटो खींचकर परिजनों को भेज किया जा रहा है जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : तख्ती के साथ फोटो खींचकर परिजनों को भेज किया जा रहा है जागरूक


कांकेर : तख्ती के साथ फोटो खींचकर परिजनों को भेज किया जा रहा है जागरूक


कांकेर, 25 जनवरी (हि.स.)। जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कांकेर पुलिस दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर अभियान के तहत वाहन चालक के मोबाइल से फोटो खींचकर उसके व्हाट्सएप से उसके पांच परिजनों को भेजा जा रहा है। यातायात कार्यालय कांकेर से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत 15 जनवरी से आज तक पूरे जिले में 25 हजार 246 लोगों को उनके ही मोबाइल में फोटो लेकर उनके 05 परिजनों के व्हाट्सएप के माध्यम से यातायात जागरुकता तख्ती के साथ कुल एक लाख 26 हजार 230 लोगों को भेजकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया है। वहीं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story