आवापल्ली में गाज गिरने से पेड़ के नीचे बैठे 7 मवेशियों की हुई मौत
बीजापुर, 12 जून (हि.स.)। जिले में उसूर ब्लॉक के ग्राम आवापल्ली में आज बुधवार दोपहर में गाज गिरने से पेड़ के नीचे बैठे 7 मवेशियों की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इस मामले की खबर प्रशासन को दी है।
बताया जा रहा है कि मौके के लिए अधिकारी निकल गए हैं। कुछ दिन पहले सुकमा में भी आकाशीय बिजली गिरने से 10 से ज्यादा मवेशियों की मौत हुई थी। विदित हो कि इन दिनों बस्तर संभाग में मानसून के बादल छाये हुए हैं, लेकिन मानसूनी बारिश नही हो रही है, वहीं बस्तर संभाग के कई इलाकों में अंधड़ व गरज-चमक के साथ हल्की बूदा-बांदी हो रही है। इस दौरान गाज गिरने के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी चपेट में मवेशियों के आने से उनकी मौत हो रही है। लोगों को मानसून के बारिश का इंतजार है, जिसके बाद गाज गिरने के मामलों में भी कमी आयेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।