रायपुर : अटल कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय थे : मुख्यमंत्री साय

रायपुर : अटल कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय थे : मुख्यमंत्री साय
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : अटल कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय थे : मुख्यमंत्री साय


रायपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन पर नमन किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। अटल कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय भी थे। वे अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए भी जाने जाते हैं।

वाजपेयी की याद में उनका जन्मदिन ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 25 दिसम्बर को राज्य के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story