अटल सुशासन दिवस : कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों की ली समीक्षा बैठक
रायपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज रविवार को अटल सुशासन दिवस पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रातः 10 बजे जिले के अलग-अलग विधानसभा में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही अटल सुशासन दिवस के अवसर पर ही अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम बेन्द्री में धान बोनस वितरण राशि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रहेंगे। यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वल योजना सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया जाएगा साथ ही विकासखण्ड स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में धान बोनस का वितरण कार्यक्रम होगा। कलेक्टर ने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम की तैयारी अच्छी तरीके से की जाए। कार्यक्रम स्थल में ग्रामीणों, किसानों, जनप्रतिनिधियों के बैठने और पेयजल इत्यादि की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।