अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी को पाठ्य पुस्तक का हिस्सा बनाए जाने की मांग
रायपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)।औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से मुलाकात कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी को पाठ्य पुस्तक का हिस्सा बनाए जाने की मांग की है।इस संबंध में मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का विस्तार से जिक्र हो। साथ ही राज्य निर्माता के रूप में उनका चित्र सभी सरकारी कार्यालयों में लगाना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि सभी मांगो को जल्द पूरा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।