धमतरी : अटल आवासवासियों को मिलेगा पक्का मकान

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : अटल आवासवासियों को मिलेगा पक्का मकान


धमतरी, 18 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने रविवार को सोरिद वार्ड स्थित अटल आवास में निवासरत नागरिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। बैठक के दौरान आवास से जुड़ी जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

महापौर ने कहा कि नगर निगम का संकल्प है कि शहर का कोई भी पात्र नागरिक पक्के मकान से वंचित न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को निर्धारित अंशदान की फिक्स राशि जमा करनी होगी। इसके बाद अटल आवास में निवासरत सभी पात्र नागरिकों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक में महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों की सूची शीघ्र तैयार कर फाइलें अपडेट की जाएं, ताकि आवास स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके और लोगों को जल्द लाभ मिल सके।

इस अवसर पर पी.सी. सार्वा, सोरिद वार्ड की पार्षद एवं सभापति कौशल्या देवांगन, मोहम्मद शेरखान, संजय गुप्ता, कंचन किरण सहित बड़ी संख्या में अटल आवासवासी उपस्थित रहे।

बैठक में मौजूद नागरिकों ने महापौर द्वारा की जा रही पहल की सराहना की और भरोसा जताया कि शीघ्र ही उनकी आवास संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। यह बैठक नगर निगम की जनकल्याणकारी सोच और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story