जगदलपुर : शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव निलंबित
जगदलपुर, 16 मार्च (हि.स.)। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव चुन्नीलाल टंडन को शासन ने निलंबित कर दिया है। 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के दौरान स्वयं के गोपनीय प्रतिवेदन में प्रतिवेदक एवं समीक्षक अधिकारी के मतांकन को फर्जी रूप से तैयार करने तथा मतांकन पृष्ठ पर कुलपति और कुलसचिव के फर्जी हस्ताक्षर करने की पुष्टि होने उन्हें निलंबित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में पदस्थ रहते हुए सूचना का अधिकार के तहत जालसाजी कर आवेदन करने पर सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन पाए जाने पर मंत्रालय से उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में टंडन का मुख्यालय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में शासन से उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।