सब स्टेशनों के सहायक आपरेटरों ने दिया गांधी मैदान में धरना

WhatsApp Channel Join Now
सब स्टेशनों के सहायक आपरेटरों ने दिया गांधी मैदान में धरना


धमतरी, 5 अगस्त (हि.स.)। सब स्टेशनों के सहायक आपरेटर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना में बैठ गए हैं। पांच अगस्त को शहर के गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन करते हुए सहायक आपरेटरों ने जमकर शासन विरोधी नारे लगाए। अंत में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

धरना-प्रदर्शन कर रहे सहायक आपरेटरों ने बिना लेबर लाइसेंस के काम कराने व ठेकेदार पर प्रताड़ना करने कर्मचारियों ने आरोप लगाया है। बिजली आपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव चुम्मन साहू, नरेन्द्र साव ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि धमतरी में बिना लेबर लाइसेंस के एक एजेंसी सब स्टेशनों का काम लिया है। उनके द्वारा धमतरी और गरियाबंद जिले में सब स्टेशनों में कार्य के लिए ठेका लिया गया है। ठेकेदार के पास लेबर लाइसेंस तक नहीं है। ऐसे में काम करने वाले सहायक आपरेटरों को अपने भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। उनका कहना है कि सालभर पहले मगरलोड ब्लाक के ग्राम अमलीडीह निवासी रवि निर्मलकर ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या के पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा था। मगरलोड पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज तो किया, लेकिन आज तक किसी तरह की जांच-कार्रवाई नहीं की। उनकी पत्नी तिलेश्वरी निर्मलकर अपने दूधमुंहे बच्चे को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। वहीं कर्मचारियों ने काम से निकाले गए आपरेटर सत्यनारायण साहू बोड़रा, ओंकार सार्वा सिलौटी, पारसमणी साहू मोहंदी, घनश्याम पटेल मेघा, नंदकिशोर, मनमोहित साहू करेलीबड़ी की बहाली की मांग भी की। कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। अंत में तहसीलदार केतन भोयर को शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story