विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने फिर से ली भाजपा की सदस्यता

WhatsApp Channel Join Now

रायपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को फिर से भाजपा की सदस्यता ली। उन्होंने ट्वीटर हैंडल एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए भारतीय के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान 2024 से जुड़कर आज पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर अभिभूत हूं। आप सब भी 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके या नमो ऐप के माध्यम से भाजपा के सदस्य बनें और राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सहभागी बनें।

इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रेफरल लिंक https://www.narendramodi.in/bjpsadasyata2024/SNG92S और रेफरल कोड SNG92S भी जारी किया है, जिसके माध्यम से अन्य लोग भी भाजपा के सदस्य बन सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story