विधानसभा अध्यक्ष ने रथयात्रा की दी बधाई व शुभकामनाएं

विधानसभा अध्यक्ष ने रथयात्रा की दी बधाई व शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष ने रथयात्रा की दी बधाई व शुभकामनाएं


रायपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश वासियों को रथया़त्रा के पावन अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने शुभकामना संदेश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रथ यात्रा भारत के पवित्र त्योहारों में से एक है। रथ यात्रा का पर्व न केवल महान अध्यात्मिक पर्व है, अपितु यह सामाजिक समरसता से भी जुड़ा हुआ जनपर्व भी है।

उन्होंने कहा कि हम भगवान जगन्नाथ के प्रति अपनी अपार श्रद्वा प्रकट करते हैं जो अपने रथ पर सुशोभित होकर लोगों को आर्शीवाद प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के शुभ आर्शीवाद से समाज में सदभावना एवं समरसता की भावना का विस्तार होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि-भगवान जगन्नाथ की अलौकिक कृपा से प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि आएगी।

डॉं. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से लेकर अब तक के विकास में उत्कल समाज के योगदान को सराहते हुए आह्वान किया कि इस समाज से जुड़े लोग आगे भी छत्तीसगढ़ को धर्म, कला, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्र में विकसित राज्य बनाने में सहभागिता निभायेगें ।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/ केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story