छग विस चुनाव : छत्तीसगढ़ हमने बनाया है और इसे हम ही सवारेंगे- डॉ. रमन

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : छत्तीसगढ़ हमने बनाया है और इसे हम ही सवारेंगे- डॉ. रमन


रायपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मंगलवार को एंथम लोकार्पण किया गया। भाजपा ने तीन अलग- अलग भाषाओं में यह थीम बनाई है। जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार की हर क्षेत्र में विफलता को तथ्यात्मक गहराई से रेखांकित किया गया है। कंटेंट राइटिंग टीम के संयोजक पंकज झा के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत करके यह कंटेंट तैयार किया है। इस कंटेंट को भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बताते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि जनता की यह आवाज जनादेश में बदल जाएगी।

एंथम लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया। छत्तीसगढ़ हमने बनाया है और इसे हम ही सवारेंगे, भारतीय जनता पार्टी का मूल विषय यही है। छत्तीसगढ़ के लिए जनता के बीच चुनाव अभियान में जाएंगे। इस थीम के माध्यम से देखा जा सकता है कि हल्बी हो, गोंडी हो, छत्तीसगढ़ी हो, अलग-अलग बोली में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे पहुंचाया जाएगा।

प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि पूरे राज्य में यहां के विषयों को लेकर यहां के मुद्दे यहां के लोगों की भाषा में सामने आएं, इसके लिए कंटेंट क्रिएटर टीम ने बहुत मेहनत की है और कई महीनों से लगातार कार्य किए हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का सपना पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा और उसे पूरा भी किया और डॉ. रमन सिंह जी की सरकार के समय जो विकास के कार्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ में उसके बाद विकास रुक गया। छत्तीसगढ़ में जब मैं पहली बार बस्तर आया तो चावल वाले बाबा के नाम से हर घर तक अनाज पहुंचाने की योजना थी। बस्तर में विकास थम गया है। नक्सलवाद और धर्मांतरण बढ़ा है। जिसे लेकर लोगों में तनाव का वातावरण है।

उन्होंने कहा कि यह एक थीम की आवाज नहीं, छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज है। जहां पर मुद्दों की बात है। इन मुद्दों को इन्होंने छुआ है। चाहे वह गोठान का पोल खोल हो, चाहे गरीबों का प्रधानमंत्री आवास छीनने का मुद्दा हो, चाहे पीएससी में हुए घोटाले का मुद्दा हो या महिलाओं के साथ अपमान का और महिलाओं का भरोसा तोड़ने का, इन सारे मुद्दों को पिछले एक से डेढ़ वर्षो से भाजपा ने प्रमुखता से उठाया है और उन मुद्दों को जनता का भी समर्थन मिला। गोठान के पोल खोल से लेकर मोर आवास मोर अधिकार, शराबबंदी का जो उन्होंने झूठा वादा किया, युवाओं को जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, इन सब मुद्दों को लेकर हमने पिछले साल युवाओं का 24 अगस्त को आंदोलन किया, 11 नवंबर को महिलाओं का आंदोलन हुआ, मार्च महीने में हर विधानसभा में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर अभियान चलाया और गोठान पोल आंदोलन मई में किया गया। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में यह सरकार लगातार वादों की झड़ी लगा रही है। यह वही झूठे वादे हैं जो 5 साल पहले लोगों से किए गए थे। लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। यहां के स्थानीय संगीत के माध्यम से यह थीम सामने है।

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में और बस्तर में धर्मांतरण को लेकर आक्रोश है और साथ में वहां पर विकास लगभग शून्य हो गया है। भाजपा शासन के समय बस्तर में अनुसूचित जनजाति के नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती होती थी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद वह पूरी तरह से बंद हो गई है और बस्तर की तो ऐसी दुर्दशा है कि भाजपा शासन के समय जो नक्सलवाद सीमाओं तक सिकुड़ गया था, वह नक्सलवाद अब एक बार फिर बस्तर के बीच में आ गया है। छत्तीसगढ़ पूरे देश में भ्रष्टाचार के मामले में इतना बदनाम हो चुका है और हिंसक घटनाओं का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ के 20 लाख से ज्यादा युवा अपने आप को निराशा में डूबा हुआ पा रहे हैं।रायपुर मुंबई दिल्ली चेन्नई हैदराबाद या और इंदौर जैसा बन गया है और आज जब लोग आते हैं तो कहते हैं कि रायपुर चाकूपुर हो गया है। रायपुर गड्ढापुर हो गया है। हमारी सरकार ने युवाओं के लिए एनआईटी आईआईटी हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एमबीए कॉलेज एम्स इतने इंस्टिट्यूट खोले लेकिन आज कांग्रेस के शासनकाल में उन संस्थाओं को लगभग बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है और हमारे किसानों के बच्चे भी पीएससी देते थे वह अपनी जमीन बेचकर अपने गहने बेचकर अपना पेट काटकर बच्चों को कोचिंग कराते हैं। आज उनमें भी भी भारी निराशा है।मुझे आसपास के गांव में जाने का मौका मिला तो लगभग ऐसा लगता है कि जैसा 2003 में एक वातावरण बना था कांग्रेस सरकार के खिलाफ में, वैसा ही वातावरण छत्तीसगढ़ में निर्मित हो गया है और आने वाले 7 तारीख और 17 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान होगा और भारतीय जनता पार्टी जीत कर आएगी।

लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ,रिसर्च टीम के संयोजक शशांक शर्मा ,प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story