विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेसी

WhatsApp Channel Join Now
विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेसी


धमतरी, 24 अगस्त (हि.स.)। बलौदाबाजार कांड में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन का दौर जारी है। इसी तारतम्य में 24 अगस्त को धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गांधी मैदान चौक में धरना देकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए षडयंत्रपूर्ण कांग्रेसियों को टारगेट कर रही है।

बलौदाबाजार में समाज विशेष द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान आगजनी जैसी घटना भी हुई। इसी मामले में पुलिस ने भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के मामले को लेकर गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रभारी के रूप में पहुंचे रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, धमतरी विधायक ओंकार साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, लेखराम साहू, मोहन लालवानी, विपिन साहू, आनंद पवार, होरीलाल साहू, विक्रांत शर्मा, गुरूगोपाल गोस्वामी, हितेष गंगवीर, मनोज साक्षी, भरत नाहर, गौतम वाधवानी, राजा देवांगन आदि ने संबोधित कर कहा कि भाजपा सरकार के आते ही प्रदेश का वातावरण अपराधमय हो गया है। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण देवेन्द्र यादव है। जो घटना में शामिल नहीं हुए फिर भी अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा की एकतरफा कांग्रेसियों के प्रति कार्रवाई यह बताता है कि सरकार दुर्भावना में आकर विपक्ष पर कार्यवाही कर रही है। धरना प्रदर्शन में गोपाल प्रसाद शर्मा, मदनमोहन खंडेलवाल, अनुराग मसीह, अरविंद दोशी, विजय प्रकाश जैन, नीलम चंद्राकर, आलोक जाधव, योगेश लाल, करण चंद्राकर, सूर्याराव पवार, पवन लिखी, हेमललाल निर्मलकर, आशीष थिटे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा ने किया। प्रदर्शन के अंत में स्थानीय प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story