रायपुर : ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था
रायपुर, 7 दिसंबर (हि. स.)। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में प्रतिदिन अलाव जलाई जा रही है।
नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जोन 5 क्षेत्र के तहत गुरुवार को चंगोराभाठा के स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। निर्देशानुसार सभी जोनो के विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों की सुविधा हेतु ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।