जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक : 95.75 करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन



बिलासपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के अंतर्गत जिले में वर्ष 2023 - 24 में 95. 75 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जायेंगे। कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आयोजित डीएमएफ के शासी निकाय की बैठक में इस राशि के 239 कार्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात सहित अन्य अवसरों पर जिले के विकास के लिए की गई घोषणाएं भी शामिल की गई हैं। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, शैलेश पांडे, रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, महापौर रामशरण यादव सहित सांसद प्रतिनिधि एवम् जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story