बीजापुर : प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को वितरण किया गया स्वीकृति पत्र
बीजापुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शनिवार को ग्राम पंचायत तिमेड़ जनपद पंचायत भोपालपटनम में किया गया। कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। हितग्राहियों ने स्वीकृति पत्र मिलने के पश्चात खुशी जाहिर की और केन्द्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए एक वरदान है। नरेन्द्र झाड़ी ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में बताया कि मेरी मां दृष्टिहीन है और मैं कूली-मजदूरी कर जीवन-यापन करता हूं। मेरे लिए पक्की छत एक सपने जैसा था, मैं एक टूटी-फूटी झोपड़ी में निवासरत हूं। जिसमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है, परंतु मुझे वर्तमान में योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवास की स्वीकृति मिली है मेरे द्वारा आवास का निर्माण जल्द ही पूर्ण कर गृह प्रवेश किया जाएगा। मैं शासन- प्रशासन को धन्यवाद करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।