धमतरी : जन समस्या निवारण शिविर में मिले 148 आवेदन
धमतरी, 28 जुलाई (हि.स.)। नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र में नगर सुराज अभियान अंतर्गत जन समस्या निवारण पखवाडा प्रारंभ हो गया है। दूसरे दिन 28 जुलाई को चार वार्ड सुंदरगंज वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखेर्जी वार्ड, मकेश्वर वार्ड, नवागांव वार्ड के लिए पुरानी कृषि उपज मंडी में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कुल 148 आवेदन मिले, जिनमें से 60 का निराकरण किया गया। 88 आवेदन शेष रहे।
शिविर में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं निगम के आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा आमजन के समस्याओं के निराकरण व सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सफाई व्यवस्था, राजस्व कर वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गुमास्ता लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, गली लाईट, बल्ब, ट्यूब लाइट बंद, आदि समस्याओं के निराकरण के लिए जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत वार्ड शिविर का आयोजन किया जाना है, इस शिविर में करदाताओं को करों का भुगतान वार्ड में ही करने की सुविधा तथा उपरोक्त विषय से संबंधित आवेदन प्रपत्र निकाय द्वारा शिविर स्थल पर ही प्रदाय किये जा रहे है, स्थल पर आवेदन प्राप्त कर उनका यथासंभव स्थल पर ही निराकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।