जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 मई तक आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 मई तक आवेदन आमंत्रित
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 मई तक आवेदन आमंत्रित


जगदलपुर, 05 मई (हि.स.)। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 05 मई को बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद स्कूल में पहली कक्षा के लिए 28 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। वहीं 11वीं कक्षा में जीव विज्ञान, गणित व वाणिज्य संकायों में 05-05 सीटों पर बच्चों का दाखिला लिया जाएगा। कक्षा पहली के लिए सीटों से ज्यादा आवेदन मिलने पर लॉटरी के जरिए बच्चों के नाम निकाले जाएंगे, जिसके बाद उन्हें ही दाखिला दिया जाएगा।

स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य मनीषा खत्री ने बताया कि पहली में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र साढ़े 05 से 06 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं बच्चे की उम्र की गणना 31 मई 2024 के आधार पर की जाएगी। पहली कक्षा में सीटों पर बच्चों को दाखिल करने 14 मई को सुबह 09 बजे से लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इनमें महतारी दुलार योजना के तहत कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए एडमिशन के दौरान आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। वहीं बाकी सीटों में से 50 प्रतिशत सीटों पर छात्राओं का चयन किया जाएगा। बीपीएल व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के बच्चों को भी 25 प्रतिशत सीटों पर जगह मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story