जगदलपुर : मानवविज्ञान संग्रहालय अवलोकन हेतु आगामी एक माह के लिए रहेगा बंद
जगदलपुर, 5 जून (हि.स.)। भारतीय मानवविज्ञान सर्वेक्षण, उप क्षेत्रीय केंद्र जगदलपुर परिसर में एक नया संग्रहालय-सह-कार्यालय और ऑडिटोरियम भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। संग्रहालय प्रादर्शों को अस्थाई शेड में स्थापित किया जाएगा। 04 जून से संग्रहालय सभी आंगतुकों के लिए लगभग एक माह के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। कार्यालय अध्यक्ष डाॅ. पीयूष रंजन साहू ने बुधवार को इस बारे में बताया कि संग्रहालय प्रादर्शों को अस्थाई शेड में व्यवस्थित करने के उपरांत संग्रहालय आंगतुकों के अवलोकन करने के लिए पुनः आरंभ किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।